ये पक्षी साल में एक बार ही स्वाति नक्षत्र की बूंदों से बुझाता है अपनी प्यास
Wed, 07 Sep 2022-5:58 pm,
सीतामाता के जंगलों में इन दिनों अनोखा प्रवासी पक्षी चातक (jacobin cuckoo)दिखाई दे रहा है. यह केवल साल में एक बार ही स्वाति नक्षत्र की बूंदों से अपनी प्यास बुझाता है. यह पक्षी एशिया महाद्वीप और अफ्रीका के जगलों में पाया जाता है. ये है दुनिया का सबसे अनोखा पक्षी है जो इन दिनों प्रतापगढ़ के जंगलों में दिखाई दे रहा है.