दरवाजे पर इस बंदे ने लगाया ऐसा जुगाड़ कि बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने पूछ किया गजब सवाल
Aug 19, 2022, 17:00 PM IST
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए सवाल भी पूछा, यह व्यक्ति है कौन है 1) एक तगड़ा कार प्रेमी? 2) एक इंट्रोवर्ट, जो नहीं चाहता कि कोई उसके घर में घुसने की कोशिश करे? 3) कोई इनोवेटिव है, जिसका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी हटकर है? 4) उपरोक्त सभी? आपका जवाब क्या है. ये आप कमेंट बॉक्स में बताएं. वायरल वीडियो की बात करें तो एक शख्स ने लोहे के गेटा के साथ पुरानी ऑल्टो कार (Old Alto Car) को ऐसे जोड़ा है कि देखने वाले को पहली बार में लगेगा कि कार गेट के सामने खड़ी है.