कालाधन ऐसे हो रहा White , 2000 के नोटों को `गोल्ड` में बदलने के खेल का Zee News ने किया खुलासा
May 31, 2023, 08:55 AM IST
पिंक' को 'गोल्डन' करने वाला 'काला' जादू - दो-दो हजार रुपये के पिंक नोट में भ्रष्टाचार और टैक्सचोरी के पैसे को ठिकाने लगाने वाले अब एक्टिव हो चुके हैं , और हमारा ये खुलासा पिंक नोट को गोल्डन करने वाले काले जादू से जुड़ा है , ज़ी न्यूज़ के खुफिया कैमरे पर देश के कई नामी-गिरामी ज्वैलरी शोरुम में दो हजार के नोटों के बदले सोना यानी गोल्ड बेचने के खेल का खुलासा हुआ है