Video : बाघिन ने तालाब में बैठे कछुए पर ऐसे किया हमला, खतरनाक वीडियो देख फटी रह गई सबकी आंखें, देखिए वीडियो
May 13, 2023, 17:43 PM IST
sawai Madhopur Ranthambore : सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर नेशनल में शुक्रवार शाम की पारी में शानदार लम्हा देखने को मिला. यहां बाघिन ऐरोहेड ने एक कछुए का शिकार किया, जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे. पर्यटकों ने इस पूरे वाकया को अपने मोबाईल कैमरे में भी कैद कर लिया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम की पारी में रणथम्भौर नेशनल पार्क सफारी पर गए पर्यटकों को जोन तीन में मलिक तालाब के पास बाघिन ऐरोहेड के दीदार हुए थे. इस दौरान पर्यटकों ने बाघिन ऐरोहेड को कछुए का शिकार करते हुए देखा. पर्यटकों के अनुसार कछुआ तालाब के बाहर किनारे पर धूप सेक रहा था. जिसके बाद कछुआ पानी के अंदर जाने लगा, कछुए को पानी में गए कुछ ही मिनट हुए थे, तभी पास ही में घात लगाकर बैठी बाघिन ऐरोहेड ने कछुए पर अचानक ही धावा बोल दिया.