हिमाचल प्रदेश में ये है दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केन्द्र, मतदाता हैं केवल 52
Nov 12, 2022, 18:01 PM IST
हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा मतदान केन्द्र है जो दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केन्द्र है. ये मतदान केंद्र लाहौल और स्पीति के ताशीगंग में बनाया गया है. 15,256 फीट पर स्थित, ताशीगंग में मतदान केंद्र दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है. देखिए वीडियो- (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)