साल के अंत तक देशभर में लागू हो जाएगी ये योजना
Jun 20, 2022, 21:22 PM IST
देशभर में हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है , अग्निपथ योजना के चलते धूँ-धूँ कर जल रहा है भारत , कई जगह हालात हो रहे बेकाबु तो वहीं योजना ये जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है..कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बताया की साल के अंत तक स्वास्थ्य बीमा योजना देशभर में लागू कर दी जाएगी यह योजना अभी तक पूर्ण रूप से 443 जिलों और आंशिक रूप से 153 जिलों में लागू की गई है , कुल 148 जिलें अभी तक इस योजना के दायरे में नहीं आते हैं जिन्हें जल्द ही योजना में शामिल किया जाएगा .श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में रविवार को हुई ईएसआईसी की 188वीं बैठक में देशभर में चिकित्सा सुविधा और सेवा आपूर्ति तंत्र का विस्तार करने का फैसला किया गया। बैठक में ईएसआई योजना को इस साल के अंत तक पूरे देश में लागू करने का निर्णय किया गया,श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस साल के अंत तक ईएसआई योजना के तहत आंशिक रूप आने वाले और अभी इसके तहत नहीं आने वाले सभी जिलों को इस योजना के दायरे में लाया जाएगा.