राजस्थान की इस सीट पर है `महारानी` का कब्जा, ये सीट जीतने के लिए कांग्रेस का प्लान
May 04, 2023, 19:40 PM IST
Vasundhara Raje : राजस्थान विधानसभा को लेकर सरगर्मी इतनी है कि कर्नाटक के चुनाव में भी राजस्थान में हुई घटना का जिक्र होता है. पीएम मोदी कांग्रेस को लेकर तंज कसते हैं. तो राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कहते हैं कि कर्नाटक का चुनाव पूरे देश को मैसेज देगा. कर्नाटक में चुनाव की आंच बढ़ रही है. जिसकी सियासी गर्माहट का असर राजस्थान में भी होगा.. ऐसे में चर्चा उस विधानसभा सीट की जहां से राजस्थान के सीएम चुने जाते हैं..