Lion Video: एक साथ दहाड़े तीन शेर, ‘जंगल के राजा’ की आवाज सुन कांप उठा सोशल मीडिया
Oct 06, 2023, 23:04 PM IST
Lion Video: शेरों (Lions) को यूं ही जंगल का राजा (King of Forest) नहीं खा जाता. शेर बेरहम और खूंखार शिकारी भी होते हैं, इसलिए पूरा जंगल (Jungle Video) उनसे खौफ खाता है. शेर की दहाड़ सुनकर तो इंसान भी डर जाता है. जरा सोचिए जब एक की जगह तीन शेर (Lion Roar) एक साथ दहाड़े तो क्या होगा. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Lion Viral Video) हो रहा है. जहां शेरों ने दिखा दिया कि क्यों वो जंगल के राजा कहलाते हैं. इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. देखिए वीडियो-