बांसवाड़ा जिला जेल से तीन कैदी हुए फरार
Jun 09, 2022, 15:40 PM IST
बांसवाड़ा-जिला जेल से तीन कैदी हुए फरार,कपड़े की रस्सी बनाकर दीवार फांदकर भागे तीनों कैदी,कैदी परमेश डामोर और कमलेश भाभोर हुए फरार,कैदी प्रवीण निनामा हुआ फरार,रेप,चोरी के आरोप में जेल में बंद थे यह कैदी,घटना की सूचना पर एसपी राजेश कुमार मीणा पहुंचे जिला जेल,डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़,कोतवाल रतन सिंह चौहान भी पहुंचे मौके परजिले के सभी थानों को किया अलर्ट,पड़ोसी जिले में भी पुलिस को किया अलर्ट,