Snake Video: एक सांप के पीछे लट्टू हुए तीन सांप, आशिकों की तरह लगाने लगे गली के चक्कर
Sep 28, 2023, 15:58 PM IST
Snake Video: नाग नागिन (King cobra Romance) के प्रेम की कई वीडियोज तो आपने देखी होगी. पर ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा होगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सांप (Snake video) के साथ अन्य तीन सांप अठखेलियां कर रहे हैं. वो खेलते खेलेत बाहर आ जाते हैं. और फिर वापस चले जाते हैं. देखिए वीडियो-