Tiger Video : जंगल से निकला खूंखार बाघ, चाल देखकर लोगों की धड़कनें तेज हो गई
Jun 09, 2023, 19:09 PM IST
Tiger Video :सिवनी में दिन दहाड़े एक बाघ सड़क पार करता नजर आया. बाघ को सड़क पार करता देख राहगीरों की सांसे मानो एक वक्त के लिए रुक गई. पेंच टाइगर रिज़र्व के पास ख़बासा मार्ग बाघ दिखाई दिया. राहगीरों ने बाघ का वीडियो बनाया. जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो-