Tiger Video : रात के अंधेरे में शेर की तरह घूमने निकला बाघ, जंगली जानवर को देख डरे लोग
Apr 27, 2023, 19:56 PM IST
Tiger Video Viral : बढ़ते गर्मी के साथ शहरों में जंगली जानवरों के आने की घटना भी बढ़ती जा रही है. हाल ही में बिजनौर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जहां एक बाघ रात के अँधेरे में सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया. बाघ रामगंगा बाँध की सड़कों पर घूम रहा था. मज़दूरों को बाघ से खतरा मंडराया. जिसके बाद मज़दूरों ने कॉर्बेट प्रशासन से शिकायत की. मामला कालागढ़ रामगंगा बाँध का है. देखिए वीडियो-