Tiger Video: बढ़ गई लोगों के दिल की धड़कन, जब मुंह में शिकार दबाए चुपके से निकला बाघ
Oct 04, 2023, 15:02 PM IST
Tiger Video: सिवनी (Seoni) के पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) में पर्यटकों को रोमांचक नजारा देखने को मिला. पर्यटकों को मुंह में शिकार दबाए बाघ नजर आया. पर्यटक यह नजारा देख रोमांचित हो उठे. पर्यटको को खबासा बफर में ये नजारा देखने को मिला. सोशल मीडिया (Social Media) पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.