Rajasthan का 5वां Tiger Reserve होगा धौलपुर, NTCA से मिली अंतिम मंजूरी
Aug 22, 2023, 17:12 PM IST
Rajasthan Tiger Reserve news: धौलपुर प्रदेश का पांचवां प्रस्तावित धौलपुर टाइगर रिजर्व को NTCA की तरफ से अंतिम मंजूरी मिल गई है, इसमें धौलपुर के बथुआखोह, रिझोनी, खुदिर्या मेन, झिरी, दमोह, सोने का गुजार्र, रामसागर, मदनपुर, कुदिन्ना टाइगर के प्रोटेक्टेड फॉरेस्ट होंगे, watch video