Tigrer Shroff : `नाटू नाटू` गाने पर टाइगर श्रॉफ ने किया डांस, फैंस बोले ये तो धांसू है
Jan 12, 2023, 19:56 PM IST
Naatu Naatu Dance : टाइगर श्रॉफ ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में दिखा, कल के बाद यह हमारा विक्ट्री डांस होना चाहिए. भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ी जीत! आरआरआर की पूरी टीम एसएस राजामौली, एमएम कीरावानी, जूनियर एनटीआर और रामचरण को बधाई. देखिए टाइगर श्रॉफ का डांस-