Tiger Video: वन मंत्री के सामने टाइगर ने मारी पानी में डुबकी, कैमरे में कैद हुई जंगल की अद्भुत वीडियो
Wed, 22 May 2024-8:54 pm,
Tiger Video, Sariska : अलवर में तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सिसस को पार कर गया. जिसके कारण जंगल में भी वन्यजीवों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है . मंगलवार और बुधवार को मौसम के मिजाज को देखने के लिए राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा सरिस्का बाघ अभ्यारण पहुंचे. डीएफओ महेंद्र शर्मा द्वारा इस भीषण गर्मी में पानी व्यवस्था को लेकर मंत्री शर्मा को सरिस्का में नए बने वाटर होल और एनिकट का अवलोकन कराया. इसी दरमियान जंगल के राजा टाइगर ST_15 का दीदार हुआ. यह सारा नजारा उनके सहयोगी ने कैद किया. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जंगल के राजा को देखकर वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा द्वारा हाथ जोड़कर प्रणाम किया और बाघ की अठखेलियां देखी.