Tiger Video: अब बायोलॉजिकल पार्क में दिखेंगे बाघ के शावक, वन विभाग ने भीम और स्कंधी को खुले में छोड़ा
Tiger Video: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से सुखद खबर सामने आई है.अब सैलानी बाघ के शावकों को पार्क में देख सकेंगे. वन विभाग ने भीम और स्कंधी को खुले में छोड़ा है. दोनों शावकों की अठखेलियां पर्यटक निहार सकेंगे. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से दोनों शावकों की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-