Tiger Video: अद्भुत! सांभर के बच्चे से साथ खेलता नजर आया टाइगर, देखिए वीडियो
May 20, 2024, 16:35 PM IST
Tiger Video, Ranthambore Tiger Reserve: सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाईगर रिजर्व घूमने आने वाले पर्यटकों को रणथंभौर में कई मर्तबा वाईल्ड लाईफ के अद्भुत नजारे देखने को मिलते है. ऐसा ही एक अद्भुत नजरा रणथम्भौर के जोन नम्बर दो में देखने को मिला. पर्यटकों को नाल घाटी में ऐरोहेड नामक बाघिन टी 84 व उसके शावकों के दीदार हुऐ. यहां बाघिन टी-84 व उसके शावक झाडियो में बैठे थे. तभी ऐरोहेड के शावक ने एक तीन दिन के सांभर के बच्चे पर घात लगाया और सांभर के बच्चे को मुंह में दबा लिया, लेकिन इस दौरान चौंकाने वाली बात यह रही कि शावक ने सांभर के बच्चे का शिकार नहीं किया. टाइगर शावक सांभर के बच्चे को मुंह में दबाए कुछ देर तक घूमता रहा. जिसके बाद ऐरोहेड का शावक और सांभर का बच्चा एक दूसरे के साथ करीब 30 मिनट तक अठखेलियां करते रहे. देखिए वीडियो-