Tiger Video: दीवार पर चढ़कर आराम से धूप सेंकता नजर आया बाघ, फोटो खींचने के लिए लगी भीड़
Dec 26, 2023, 15:12 PM IST
Tiger Video: पीलीभीत के काली नगर तहसील क्षेत्र के अटकोना गांव में देर रात एक बाघ आ गया और दीवार पर बैठ गया जैसे ही गांव वालों को सूचना मिली तो आसपास सैंकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए और इस बाघ को देखने लगे. इतना ही नहीं यह बाघ इतना बेखौफ है कि यह दीवार पर ही सो भी गया. बाघ की सूचना जब अन्य क्षेत्रों में लगी तो बड़ी संख्या में लोग इसे देखने आ रहे हैं पूरे गांव में भीड़ का हुजूम है. जल्द ही वन विभाग की टीम इसका रेस्क्यू करेगी. देखिए वीडियो-