Ranthambore में Tigress का Live Action, बाघिन रिद्धि ने किया मगरमच्छ का शिकार
Apr 15, 2024, 10:18 AM IST
Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर में वाइल्ड लाइफ का अनुभव अपने आप में एक अलग एहसास देता है. वाइल्ड लाईफ में कब क्या दिख जाए और कब क्या घटना हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही एक वाकया है रणथम्भौर टाईगर रिज़र्व में एक बार फिर देखने को मिला. जहाँ रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व के जोन तीन में बाघिन रिद्धी व उसके शावक एक मगरमच्छ के शिकार लुफ्त उठाते हुए नजर आए. जानकारी के मुताबिक़ रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व के जोन 3 में पर्यटक रविवार सुबह टाइगर सफारी पर गए थे. जहाँ पर्यटकों को राजबाग लेक एरिया क्षेत्र में बाघिन रिद्धी व उसके शावकों की साइटिंग हुई. देखिए वीडियो-