Satpura Tiger Reserve में शावक को दांव-पेंच सिखाती बाघिन का Video Viral
Feb 22, 2024, 13:28 PM IST
Satpura Tiger Reserve: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना जोन में बाघिन मछली को मंगलवार को पर्यटकों ने उसको अलग रूप में देखा, बाघिन मछली अपने शावक दांव-पेंच सिखाती दिखाई दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, शावक को पटखनी देकर दांव-पेंच सिखा रही मां बाघिन, देखें वीडियो