Tijara Chunav Result: तिजारा से बाबा बालकनाथ का जलवा, ‘राजस्थान का योगी’ ने मनाया जीत का जश्न
Dec 03, 2023, 16:02 PM IST
BABA Balaknath ahead from Tijara 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद अब वोटों की गिनती जारी है.. अभी तक सामने आए रूझानों में भाजपा बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर चुकी है, तो वहीं राजस्थान के तिजारा में बाबा बालकनाथ का जलवा बरकरार है, राजस्थान में सबसे हॉट सीट से अलवर के तिजारा विधानसभा क्षेत्र से अलवर के लोकप्रिय सांसद और भाजपा प्रत्याशी महंत बालक नाथ योगी गरीब 7000 से अधिक वोटो से जीते हैं