Tijara News: बाबा बालकनाथ ने थामा बल्ला, पहली गेंद पर ही मारा ऐसा शॉट बजने लगी तालियां
Dec 25, 2023, 10:37 AM IST
Tijara News: एक क्रिकेट मैदान में क्रिकेट खेल का शुभारंभ करने गए तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ ने भी बैट हाथ में लेकर क्रिकेट का आनंद लिया. तिजारा में रॉयल क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में तिजारा कप 2023 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पांच राज्य से 16 टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया है. विधायक ने क्रिकेट पिच पर जाकर टॉस कराया और बैट द्वारा शॉट मारकर विधायक महन्त बाबा बालकनाथ ने प्रतियोगिता का आगाज किया. देखिए वीडियो