नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले-`भाजपा को लगा अधूरे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का श्राप`
Apr 20, 2024, 20:19 PM IST
Tikaram Julie Interview, Rajasthan News: पहले चरण में कम मतदान को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर बीजेपी को लगा श्राप'. उन्होंने कहा कि अपने आप को भगवान से बढ़कर मानने लग गए कुछ लोग. बीजेपी पर टीकाराम जूली ने जमकर निशाना साधा. कहा - अब जो गलत किया, उसका खामियाजा इनको भुगतना पड़ेगा. जूली बोले-भाजपा ने राम मंदिर को बड़ा मुद्दा बनाने का प्रयास किया. लेकिन नहीं बना पाए. अब अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का श्राप इनको लग रहा है. देखिए वीडियो-