Rajasthan News: 400 पार किस लिए चाहिए इनको... बीजेपी के सपने पर टीकाराम जूली का प्रहार
May 04, 2024, 12:24 PM IST
Rajasthan News: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tika Ram Jully ) ने बीजेपी (BJP) के 400 पार के नारे पर सवाल उठाये हैं. जूली ने कहा कि जब सरकार के लिए 272 सीट पर्याप्त हैं तो बीजेपी वालों को 400 पार क्यों चाहिए? बता दें कि नेता प्रतिपक्ष ने हरियाणा (Haryana) के महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र (Mahendragarh-Bhiwani Lok Sabha constituency) में कांग्रेस प्रत्याशी राव दानसिंह (Rao Dansingh) के समर्थन में आयोजित सभा के मंच से कहा कि बाबा साहेब के संविधान को बदलने की बात करने वाले और 400 पार के नारे देने वालों को इस बार बदल दो. देखिए वीडियो-