Tillu Tajpuria Murder : गैंगस्टर टिल्लू की तिहाड़ जेल में गैंगवार में हत्या, रोहिणी कोर्ट शूटऑउट में था आरोपी
May 02, 2023, 13:18 PM IST
Delhi News : दिल्ली में गैंगस्टर टिल्लू (Gangster Tillu Tajpuria Murder) की तिहाड़ जेल में हत्या हो गई. जेल में गैंगवार में टिल्लू की हत्या कर दी गई. गैंगवार में दिल्ली के गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के ऊपर 40 वार कर उसकी हत्या (Gangster Tillu Tajpuria Murder) कर दी गई है. रोहिणी कोर्ट शूटआउट का टिल्लू आरोपी था. तिहाड़ जेल (Tihar Jail Gangwar) में 4 कैदियों ने टिल्लू पर हमला कर दिया. तिहाड़ जले में टिल्लू के साथियों ने चाकू से हत्या की है.