Tina dabi news : नापाक पाकिस्तान के मंसूबे को टीना डाबी के फैसले नें किया चकनाचूर
Jan 04, 2023, 14:11 PM IST
Tina dabi news : साल 2015 बैच की IAS अफसर टीना डाबी (IAS TINA DABI) को 'Beauty with brain' ऑफिसर कहा जाता है , क्योंकी खूबसूरत होने के साथ सख्त भी हैं ये अफसर (Officer).... टीना एक सोशल प्रोफाइल (Social profile tena dabi) पर होने के बावजूद सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं..... उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि उनके छोटे से छोटे मूमेंट पर लोगों की नजर बनी रहती है.... तो वहीं टीना डाबी ने ऐसा काम किया है कि वो सुर्खियों में बन गई हैं .... इससे उन्होंने न केवल पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan ) के नापाक मंसूबे बेकार कर दिए हैं