जमीन को बचाने के लिए साधु ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली
Jul 20, 2022, 16:24 PM IST
भरतपुर के डीग में साधु संतों का प्रदर्शन जारी है. पसोपा में साधु-संतों को समझाने में जिला कलेक्टर से लेकर अधिकारी तक लगे हुए हैं. वहीं आज विजयदास नाम के साधु ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली. साधु को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में रेफर किया गया. बता दें कि वहीं एक साधू नारायण दास पहले से मोबाइल टॉवर पर चढ़ा हुआ है. अवैध खनन के विरोध में साधु-संत पिछले 551 दिन से आंदोलन कर रहे हैं.