भरतपुर में पहाड़ों को बचाने के लिए मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया साधू
Jul 19, 2022, 21:48 PM IST
भरतपुर में आज उस समय पुलिस व प्रसासन में हड़कम्प मच गया जब प्रशासनिक अमले को जानकारी मिली कि डीग तहसील के गांव पसोपा में साधू सन्तो के धरनास्थल के पास स्थित एक मोबाइल टॉवर पर एक साधू चढ़ गया है. और प्रशासन से मांग कर रहा है जब तक आदिबद्रीनाथ व कनकांचल पर्वत क्षेत्र में खनिज गतिविधि बन्द कर उसे सरंक्षित वन क्षेत्र घोषित नही किया जाता तब तक वह नीचे नही उतरेगा.