Emergency 1975: 25 जून का वो `काला दिन`! आज इमरजेंसी के 50 साल पूरे, रेडियो पर गूंजी थी इंदिरा की आवाज..
Jun 25, 2024, 08:57 AM IST
Emergency 1975: 18वीं लोकसभा के पहले दिन सत्र के शुरू होने से आधे घंटे पहले पीएम मोदी ने इमरजेंसी का जिक्र किया, 25 जून यानी आज आपातकाल के 50 साल पूरे हो रहे हैं, देश में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक लोगों के अधिकार छीन लिए गए थे। विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था। मीडिया पर पाबंदी लगाई गई। मौलिक अधिकारों का हनन करने वाला ये फैसला उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लिया था, वहीं आज इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर BJP देशभर में करेगी प्रदर्शन