64 साल के दादा के आगे आज के नौजवान भी फेल
Jun 17, 2022, 19:56 PM IST
इस वायरल वीडियो (viral video)में आप देख सकता हैं कि कैसे 64 साल के चाचा (old man) फुटबॉल (football)को बहुत अच्छे से खेलते हैं. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स (social media) प्रतिक्रियाएं (comments)दे रहे हैं, लोग वीडियो को खूब पसंद (mpst liked video) कर रहे हैं.एक कम उर्म का शख्स चाचा की तरफ फुटबॉल पास करता है.उसके बाद चाचा तो कमाल ही कर देते हैं चाचा फुटबॉल को ऐसे घूमाते हैं जैसे लट्टू घूमा रहे हों सोशल मीडिया पर ये वीडिय़ो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. viral video