Aaj ka rashifal : मकर को नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, मेष, तुला, मकर राशियों की बदलेगी किस्मत

Dec 21, 2022, 08:11 AM IST

Aaj ka rashifal : कैसा रहेगा आज आपका दिन , क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल - मेष राशि व्यापार में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. भौतिक विकास का योग बन रहा है और सरकार द्वारा विशेष सम्मान प्राप्त होगा वृषभ राशि कार्यक्षेत्र में आज आपका ध्यान नए प्रोजेक्ट्स पर लगेगा और ट्रांसफर की योजना बनेगी मिथुन राशि पारिवारिक बिजनस में बढ़ोतरी के लिए पिता का मार्गदर्शन और सहयोग मिलेगा. रिश्तेदारों से संबंधों में मधुरता आएगी कर्क राशि काफी दिनों से पड़े अधूरे कार्य आज निपट जाएंगे और महत्वपूर्ण कार्यों की चर्चा होगी सिंह राशि आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा. आज का दिन वैसे तो काफी व्यस्त रहेगा लेकिन धार्मिक कार्यों के लिए समय निकाल ही लेंगे कन्या राशि आज का दिन मिश्रित फलकारक होगा. आज अपने व्यवहार में संयम और सावधानी बरतें तुला राशि आज का दिन आपके लिए लाभकारक रहेगा और दैनिक व्यवसायियों के लिए आय के नए स्रोत्र बनेंगे वृश्चिक राशि माली हालात को लें तो आज का दिन काफी मजबूत है. दिनभर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे धनु राशि बिजनस के मामले में थोड़ा जोखिम उठाएं तो बड़े लाभ की आशा बन रही है. रोजमर्रा के कामों से परे कुछ नए काम हाथ में आजमाएं मकर राशि सप्ताह के पहले दिन राजनीतिक लोगों को जनसमर्थन की प्राप्ति होगी और आय के नए स्रोत्र विकसित करने में प्रयास सफल होंगे कुंभ राशि कार्यक्षेत्र में चली आ रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और संतान पक्ष से शुभ समाचार सुनने को मिलेगा मीन राशि व्यापार में जोखिम उठाने का परिणाम आज हितकर रहेगा

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link