Aaj ka rashifal : शनि देव की कृपा से धनु राशि को होगा प्यार तो मीन राशि पड़ सकते हैं किसी मुसीबत में
Mar 11, 2023, 08:05 AM IST
Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा आपका दिन , आज शिनवार का दिन है आज का दिन शनिदेव को समर्पित होता है , आज शनिदेव की विशेष रूप से करने पूजा से शुभ फल की प्राप्ति होती है , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी - धनु राशि आय में रुक-रुककर बढ़ोतरी होगी। यात्रा में कष्ट का सामना करना पड़ेगा। मन व्यथित रहेगा मकर राशि कोर्ट-कचहरी में हार का सामना करना पड़ेगा। पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें और स्वयं भी सीने में दर्द महसूस करेंगे कुंभ राशि मान हानि का सामना करना पड़ सकता है। यात्रा में कष्ट होगा। स्वास्थ्य ठीक ठाक। प्रेम-संतान मध्यम रहेगा व व्यापार भी मध्यम मीन राशि किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी। स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार मध्यम रहेगा