Aaj ka rashifal : धनु राशि के लिए आएगा शादी का प्रस्ताव तो मकर राशि की कोई पुरानी ख्वाहिश होगी पूरी
Mar 14, 2023, 08:13 AM IST
Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा आपका दिन ,आज मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पति होता है. , आज हनुमान जी की विशेष रूप से करने पूजा से शुभ फल की प्राप्ति होती है , आज बजरंगबली की कृपा से किन राशियों के सितारें चमक रहे हैं, जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी - धनु राशि जिनकी शादी नहीं हुई है उनको शादी का प्रस्ताव आएगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए संभलकर रहने का दिन है मकर राशि नयी गाड़ी, मकान या दुकान की खरीद कर सकते है. आज भाग्य का साथ मिलेगा. रुका काम बन जाएगा कुंभ राशि शुत्रओं से बचें और परिवार के साथ वक्त बिताये. बिजनेस करते हैं तो दिन फलदायक है. मीन राशि किसी को उधार दिया हो तो आज वो आपको मिल सकता है.सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है