Tonk Chunav Result: टोंक से सचिन पायलट की शानदार जीत, सफल रही पायलट की सियासी उड़ान
Dec 03, 2023, 14:14 PM IST
Sachin Pilot ahead from Tonk 2023: राजस्थान की टोंक सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई थी, तो वहीं लंबे इंतजार के बाद फाइनल परिणाम आ गया, टोंक सीट पर सबकी नजरें इसलिए टिकी हुई हैं क्योंकि इस सीट से कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट मैदान में हैं. पायलट ने पहली बार 2018 में टोंक से जीत हासिल की थी और आज इतिहास रचते हुए सचिन पायलट ने शानदार जीत अपने नाम की, इसके साथ तारानगर सीट से नरेंद्र बुडानिया 8167 वोटों से आगे चल रहें, देखें वीडियो