होली पर निकली सम्राट की सवारी, ऊंट गाड़ियों और घोड़ों पर सवार होकर मतवालों ने उड़ाया रंग
Mar 26, 2024, 20:32 PM IST
Tonk News: रंगो के त्यौहार होली के पावन पर्व पर टोंक ज़िले में रियासत काल से निकाली जा रही ऐतिहासिक सम्राट की सवारी निकाली गई. इस दौरान ऊंट गाड़ियों और घोड़ों पर सवार होकर होली के मतवाले रंग अबीर ग़ुलाल से रंगो का त्यौहार मनाते हुए नज़र आए. शहर के पुरानी टोंक स्थत अजमेर वालों की कोठी से शुरू हुई सम्राट की सवारी शहर के मुख्य मार्गो पर होते वापिस पुरानी टोंक पहुंची. वहीं इस दौरान टोंक ज़िले की गंगा जमुनी तहज़ीब का भी नज़ारा देखने को मिला. जहां काफिला बाजार में मुस्लिम समाज की और से सवारी पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया.