Tonk News : ससुर को कुएं में गिरता देख खेत की तरफ भागी बहू, जब लौटी तो हो चुकी थी देर
Feb 20, 2023, 22:16 PM IST
Tonk News : टोंक के दूनी थाना क्षेत्र के नयागांव डगारिया गांव में आज सुबह अपनी फसल को पानी पिलाने गए किसान कालू गुजर की कुएं में गिरने से मौत हो गई. किसान इंजन चलाने के लिए अपने कुएं उतरा था. लेकिन पैर फिसल जाने से किसान गिर गया. किसान की पुत्रवधू ने जब कुएं में गिरता हुआ देखा तो वह चिल्ला उठी और आसपास के खेतों में जाकर किसानों को बुला कर लाई. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया. शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूनी लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.