Tonk Lok Sabha: `जनता बदला लेगी तो हरियाणा तक पीछा नहीं छोड़ेगी` जौनापुरिया पर हरीश मीणा का पलटवार
Apr 15, 2024, 13:15 PM IST
Tonk Lok Sabha Election 2024: टोंक में सियासी बयानबाजी चरम पर है. राजनीतिक हत्या के बयान पर हरीश मीणा ने पलटवार किया. हरीश बोले- बजरी चोरी जौनापुरिया का धंधा. 'जनता बदला लेगी तो हरियाणा तक पीछा नहीं छोड़ेगी'. सिर्फ यही नहीं हरीश मीणा ने आगे कहा कि 'कुश्ती खेली तो जौनापुरिया को सांस नहीं लेने देगी' बता दें कि जौनापुरिया ने कहा था- 'मीणा की राजनीतिक मौत में ही कर सकता हूं'. देखिए वीडियो-