Tonk News : टोंक में देवड़ावास के पास श्याम भक्तों से भरी बस खड़े ट्रोले में घुसी
Mar 02, 2023, 11:49 AM IST
Tonk News : टोंक जिले में घाड़ थाना क्षेत्र में एन एच 52 पर देवड़ावास के पास अल सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. खाटू श्याम मेले में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी वैन हाइवे किनारे खड़े ट्रोले में घुस गई. हादसे में चालक सहित एक ही परिवार के पांच जनों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में एक ही पति-पत्नी और चाचा की मौत हुई है. वहीं दूसरा हादसा निवाई में हुआ जहां अपने साथियों के साथ खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे मध्यप्रदेश के गुना जिले के तहसील रामनगर निवासी 29 वर्षीय युवक गौरव शर्मा की ट्रैन से गिरने पर मौत हो गई. शव को अस्पताल लाया गया है जहां शव मोर्चरी में रखवाया गया है.