Tonk News: BJP के पूर्व मख्य सचेतक महावीर जैन का निधन, निवाई में ली अंतिम सांस
Feb 24, 2024, 13:28 PM IST
Tonk latest News: निवाई से बड़ी खबर नहीं रहे भाजपा के पूर्व मुख्य सचेतक ( BJP Former Chief Whip ) और वरिष्ठ भाजपा नेता महावीर प्रसाद जैन ( Senior BJP leader Mahavir Prasad Jain ) का निधन हो गया. महावीर प्रसाद जैन लंबे समय से लंबी बीमारी से ग्रसित चल रहे थे. लंबी बिमारी के बाद आज टोंक के निवाई में अंतिम सांस ली. जयपुर में निजी अस्पताल ( Private Hospital in Jaipur ) में महावीर प्रसाद जैन का इलाज चल रहा था. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-