Tonk News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Ram Vilas और Police में झड़प, ग्रामीणों के धरने में हुए थे शामिल
Oct 06, 2022, 17:31 PM IST
टोंक में रॉयल्टी नाका कर्मियों की दबंगाई से परेशान ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन दिया. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम विलास और पुलिस में झड़प हो गई. राम विलास ग्रामीणों के धरने में शामिल हुए थे. पुलिस के साथ वर्ता के दौरान धक्का मुक्की हुई.