Tonk news: नगरपालिका में भ्रष्टाचार की हदें पार, टेंडर में धांधली का मामला आया सामने
Sep 24, 2023, 14:35 PM IST
Tonk today news: टोंक जिले के निवाई नगरपालिका में भ्रष्टाचार की हदें पार हो गई हैं. दशहरे मेले के टेंडर में धांधली का मामला सामने आया है. 22 सितंबर को रोकी गई टेंडर की कॉपी बांटी गई. जबकि 21 सितंबर को ही ये सभी कॉपियां बांटनी थी. लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी और अधिशासी अधिकारी मनोहरलाल जट की मिली भगत से टेंडर कॉपियां रोक दी गई थी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-