Tonk News : पद दंगल में छाया गया डॉक्टर गुर्जर का डांस, देखिए वीडियो
Apr 08, 2023, 13:57 PM IST
Tonk News : देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के महुवा गाँव मे स्थित बीजासन माताजी के मेले के उपलक्ष्य में आयोजित की गई. पद दंगल कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉक्टर विक्रम सिंह गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की. इस दौरान राजस्थानी संगीत पर वो थिरकते नजर आए. राजस्थान में पद दंगल बहूत प्रसिद्ध संगीत कला है. इसमें कई गांवों के लोग शामिल होते हैं और धार्मिक भजनों के साथ चंग की थाप पर प्रस्तुतियां देते हैं. देखिए वीडियो-