Tonk News : टोंक जिले में देवली थाना क्षेत्र के गांवड़ी गांव में खेत पर चारा काटने गई महिला के हाथ काटकर लूटे चांदी के आभूषण
Feb 03, 2023, 11:48 AM IST
Tonk News : टोंक जिले में देवली थाना क्षेत्र के गांवड़ी गांव में अज्ञात लुटेरों ने एक 58 साल महिला के हाथ काटकर चांदी के आभूषण लूट लिए और मौका पाकर भाग गए. घटना का पता महिला के घर नहीं पहुंचने पर लगा. जब महिला मवेशी का चरा लेने के लिए लिए गांवड़ी से करीब 2 किलोमीटर दूर सिरोही की ओर अपने खेत पर गई, लेकिन शाम तक नहीं लौटी. जिससे परिजनों को शंका हुई व लादी देवी की तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे तो महिला के हाथ कटे हुए मिले.