Tonk news : प्रभुलाल सैनी का अनोखा अंदाज , शादी के दौरान घोड़ी को करा रहें डांस
Feb 26, 2023, 15:35 PM IST
Tonk news : अपने अनोखे अंदाज के लिए प्रचलित पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी फिर से एक अनोखे अंदाज में दिखे वह शादी समारोह के दौरान वहां घोड़ी को नृत्य कराते हुए दिखे वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है साथ ही उनकी सरलता व अनोखे अंदाज कि हर जगह चर्चाएं हैं कहीं बाहर पूर्व मंत्री इस तरह की चर्चाओं में आते रहते हैं पहले भी गन्ने का बेलों द्वारा निकाले गए जूस का वीडियो वायरल हुआ था