Tonk News: बीसलपुर बांध में पानी की शुरू हुई तेज आवक, त्रिवेणी का गेज पहुंचा 2.80 मीटर, देखिए वीडियो
Jul 03, 2023, 11:37 AM IST
Tonk News: राजस्थान की लाइफ लाइन टोंक जिले का बीसलपुर बांध से इस बार खुशखबरी आ रही है. मानसून की शुरुआत में ही बीसलपुर बांध का गेज 313 के पार पहुंच गया है. पहले बीपरजाय तूफान की बारिश से तेज आवक हुई और अब मानसून की बारिश से एक बार आवक शुरू हुई है. बांध के कैचमेंट एरिया सहित आसपास के क्षेत्र में चार दिन से लगातार बरसात से बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार दर्ज की जा रही है. बीसलपुर बांध में बिपरजॉय तूफान के बाद चार दिन में कुल 26 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.