Tonk News: RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का बड़ा ऐलान, माफियाओं के खिलाफ आर-पार की लडाई
Jul 18, 2023, 19:46 PM IST
Tonk News: टोंक में आरएलपी (RLP) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने बड़ा ऐलान किया है. टोंक जिले में बजरी माफियां का बोल बाल है. इसको लेकर हनुमान बेनीवाल ने बजरी माफियाओं के खिलाफ आर-पार की लडाई का ऐलान किया है. टोंक (Tonk) से किया जयपुर के लिए कूच किया. वाहनों के काफिले के साथ टोंक से जयपुर रवाना हुए.