Tonk News: नदी के बहाव में बह गई थी रोडवेज, `देवदूत` बनकर आए SDRF जवानों ने बचाई जान
Aug 06, 2024, 14:27 PM IST
Rajasthan, Tonk Viral Video: राजस्थान में भारी बारिश का कहर बरकरार है, सूबे के कई शहरों में बरसात से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं वहीं टोंक शहर में रेस्क्यू ऑपरेशन का EXCLUSIVE वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में देख सकते हैं नदी के बहाव में बह गई थी रोडवेज बस तभी 'देवदूत' बनकर आए SDRF के जवानों ने बचाई आमजन की जान, देखें वीडियो