Reet 3rd Grade Teacher Exam : रीट परीक्षा की दूसरी पारी में पेपर नहीं पहुंचने पर अभ्यार्थियों का हंगामा, ढाई घंटे देर से शुरू हुई परीक्षा
Feb 26, 2023, 18:36 PM IST
Reet 3rd Grade Teacher Exam: टोंक में रीट परीक्षा की दूसरी पारी में पेपर नहीं पहुंचने का मामला सामने आया है. टॉक स्थित विवेक कॉलेज में परीक्षार्थियों का हंगामा देखने को मिला. उसके बाद परीक्षार्थियों ने अपना हंगामा शांत कर दिया. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों की सुलह के प्रयास हंगामे के दौरान रंग लाए. टोंक में ढाई घंटे की देरी के बाद दूसरी पारी का पेपर शुरू हुआ. इस दौरान परीक्षा केंद्र पर करीब 60 परीक्षार्थियों को पेपर नहीं मिला था. घटना को लेकर परीक्षा कंट्रोल रूम प्रभारी सुगर सिंह ने बयान देते हुए कहा कि कंट्रोल रूम को अब तक जानकारी नहीं दी गई.