Tonk News : टोंक पुलिस ने लादी देवी नृशंस ब्लाइंड मर्डर का हार्डकोर अपराधी मध्यप्रदेश के बीहड़ों से गिरफ्तार
Mar 09, 2023, 19:32 PM IST
Tonk News : टोंक में देवली के गांवड़ी गांव निवासी अधेड़ महिला लादी देवी के हाथ काट कड़े लूट नृशंस हत्याकांड मामले में टोंक पुलिस को करीब 35 दिन बाद बड़ी सफलता हाथ लगी है. टोंक पुलिस ने हत्याकांड के शातिर आरोपी भीलवाड़ा जिले के हनुमाननगर निवासी हार्डकोर अपराधी रामकिशन उर्फ नरेश मोग्या को गिरफ्तार किया है. आरोपी नरेश मोग्या पर टोंक सहित कई जिलों में 15 संगीन मामले दर्ज हैं. जिनमें लूट, हत्या सहित कई मामलों में आरोपी वांछित है. आज टोंक पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने हत्याकांड के दिन से कई संशाधनों के माध्यम से वारदात की जांच पड़ताल की. लेकिन आरोपी इतना शातिर था कि उसने वारदात के दौरान कोई मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया.